बुलेट से भारत भ्रमण पर निकली तापसी का किशनगंज पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत,युवाओं को जलवायु परिवर्तन सहित अन्य मुद्दों पर कर रही है जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जलवायु परिवर्तन सहित अन्य मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 23 वर्षीय तापसी उपाध्याय बुलेट से पूरे भारत का भ्रमण कर लोगो को जागरूक कर रही है।उसी क्रम में किशनगंज पहुंची तापसी का युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य 

 जलवायु परिवर्तन (Climate Change), स्वास्थ्य साक्षरता (Health Literacy) युवा सशक्तिकरण (Youth Empowerment) पशु क्रूरता (Animal Cruelty) के प्रति देशवासियों को जागरूक करना है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से अपनी यात्रा शुरू कर, वह अब तक बिहार, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय और असम की यात्रा कर चुकी हैं। जिसके बाद किशनगंज पहुंची हैं।

इस मौके पर साहिल कुमार, शिवम् साहा, कौशल आनंद, जयदीप राज, ईशा साहा ने जिला अतिथि गृह में स्वागत किया।वही शुक्रवार को तापसी सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर एवं बाल मंदिर स्कूल में छात्रों को संबोधित करेगी।

Leave a comment

बुलेट से भारत भ्रमण पर निकली तापसी का किशनगंज पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत,युवाओं को जलवायु परिवर्तन सहित अन्य मुद्दों पर कर रही है जागरूक

error: Content is protected !!