अणुव्रत समिति द्वारा क्रिएटिविटी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

SHARE:

अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता 2025 अंतर्गत अणुव्रत समिति बिहार की ओर से पटना के नारायण प्लाजा ओसवाल भवन के सभा कक्ष में राज्य स्तरीय समूह गीत गायन ,एकल गीत गायन ,चित्रकला ,कविता, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .जिसमें समूह गीत गायन के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय बाढ़ की बच्चियों ने प्रथम स्थान पाया ।

वही एकल गायन वरिष्ठ वर्ग में मानवी निवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।चित्रकला प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के राजदेव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।भाषण प्रतियोगिता में किशनगंज की साध्वी शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।निबंध प्रतियोगिता में किशनगंज की कनक शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।एकल गायन जूनियर में याशिका अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वरिष्ठ वर्ग कविता में किशनगंज की आस्था कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर अणुव्रत समिति बिहार राज्य के प्रभारी संतोष जी दुगड़का सानिध्य तथा तनसुख लाल वैद्य  के मुख्य अतिथि के रूप में होना कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगा। कार्यक्रम का संयोजन बाढ़ समिति के प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका में सुमन बोथरा एवं सरिता वेद जी की उपस्थिति गरिमामय रही।

इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को अणुविभा के न्यासी  राजकरण दफ़्तरी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । आए हुए सभी अतिथियों को डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा शल्यार्पण कर स्वागत किया गया।साथ ही 9_10 सितंबर को अहमदाबाद में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के पूर्व की तैयारी के लिए पूरी जोर लगाने पर बल दिया गया ताकि राष्ट्रीय विजेता बनकर हम वापस आ सकें ।

ऐसी ही भावना सभी बच्चों के प्रेरणा के लिए संतोष दुग्गर एवं तनसुख लाल वैद्य ने कहा। इस अवसर पर मृत्युंजय शर्मा, मोहम्मद जाकिर हुसैन, संजय कुमार यादव, ऐश्वर्या कुमारी , विजय बोथरा मनोज बैंगानी राजेंद्र  , किशनगंज अणुव्रत समिति की मंत्री मनीषा दफ़्तरी पूनम चांद सिंघी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार गुलशन ने किया।

सबसे ज्यादा पड़ गई