प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धर्म चक्रवर्ती की उपाधि से किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली:आचार्य श्री विद्यानंद महाराज जी के जन्म शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का ये दिन एक और वजह से बहुत विशेष है। 28 जून यानी, 1987 में आज की तारीख पर ही आचार्य विद्यानंद जी मुनिराज को आचार्य पद की उपाधि प्राप्त हुई थी।

ये सिर्फ एक सम्मान नहीं था, बल्कि जैन परंपरा को विचार, संयम और करूणा से जोड़ने वाली एक पवित्र धारा प्रवाहित हुई।

आज जब हम उनकी जन्म शताब्दी मना रहे हैं तब ये तारीख हमें उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाती है।

इस अवसर पर आचार्य विद्यानंद जी मुनिराज की चरणों में नमन करता हूं। उनका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, ये प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने कहा आज इस अवसर पर आपने मुझे ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि देने का जो निर्णय लिया है, मैं खुद को इसके योग्य नहीं समझता हूं। लेकिन हमारा संस्कार है कि हमें सतों से जो कुछ मिलता है उसे प्रसाद समझकर स्वीकार किया जाता है।

इसलिए मैं आपके इस प्रसाद को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूं और मैं भारती के चरणों में अर्पित करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धर्म चक्रवर्ती की उपाधि से किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!