मुख्यमंत्री सड़क बनी जानलेवा,एप्रोच ध्वस्त—सालभर से खतरे में राहगीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के बैगना पंचायत अंतर्गत गड़गांव से महुआ होते हुए खाड़ीटोला को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। विगत एक वर्ष से सड़क कई स्थानों पर ध्वस्त हो चुकी है, जबकि दो जगहों पर कल्वर्ट का एप्रोच पूरी तरह टूट चुका है। इससे यह सड़क दुर्घटना का कारण बन रही है, विशेषकर रात के समय, जब अंधेरे में राहगीरों के लिए खतरा और भी बढ़ जाता है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले वर्ष आई बाढ़ में यह सड़क बुरी तरह प्रभावित हुई थी। दर्जनों स्थानों पर सड़क की नींव कमजोर हो गई, और दो कल्वर्ट के एप्रोच पूरी तरह नष्ट हो गए। इसके बावजूद अब तक संबंधित विभाग ने मरम्मत या निरीक्षण की कोई ठोस पहल नहीं की है।

टूटी हुई सड़क और एप्रोच के कारण उन्हें जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। कई बाइक सवार और पैदल यात्री पहले ही फिसल कर चोटिल हो चुके हैं। पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य रवि कुमार दास ने कहा,”यह मुख्यमंत्री सड़क है या मौत का रास्ता, इसका निर्णय जनता ही करे।

विभागीय उदासीनता की इंतहा हो चुकी है। हम बार-बार अधिकारियों को सूचना दे चुके हैं, लेकिन कोई निरीक्षण नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह जनहित से जुड़ा गंभीर मामला है, और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।”

मुख्यमंत्री सड़क बनी जानलेवा,एप्रोच ध्वस्त—सालभर से खतरे में राहगीर

error: Content is protected !!