किशनगंज : यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने पर आदित्य झा को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

यूपीएससी परीक्षा में परचम लहराने वाले आदित्य झा को अधिवक्ता कमलेश कुमार ने सम्मानित किया हैं।मालूम हो कि आदित्य झा का यूपीएससी परीक्षा पास करने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस में चयन हुआ है ।जिसके बाद आज  अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा सह शिवगंज धाम सेवा समिति शिवगंज बालूबाड़ी के व्यवस्थापक कमलेश कुमार अधिवक्ता के द्वारा उनके एवं स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी के द्वारा लिखित सत्साहित्य मा गायत्री मंत्र लिखित अंग वस्त्र के साथ साथ हरित क्रांति का संदेश हेतु पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान IFS आदित्य झा से अब तक के जीवन का सफर के विषय में पूर्ण चर्चा की गई।IFS के पिता श्री विष्णु कांत ने अपने जीवन की आपबीती को बताने के साथ साथ उनके परममित्र स्वर्गीय सखी लाल दास  के साथ अपने दोस्ती के विषय में चर्चा करते हुए भावुक हो गए। अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि छोटे भाई आदित्य ने अपनी कड़ी मेहनत से जो सफलता प्राप्त किया है इससे पूरा समाज गौरवान्वित है ।इस मौके पर विक्की पोद्दार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

किशनगंज : यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने पर आदित्य झा को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!