किशनगंज-दिघलबैंक/मो अजमल
प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप भवन में बुधवार को 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों परिवारों ने भाग लिया और अपने बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड प्राप्त किया।
शिविर का आयोजन प्रखंड प्रशासन की ओर से किया गया था, जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों का परीक्षण कर आवश्यक दस्तावेज जारी किए गए। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं, सुविधाओं और सहायता योजनाओं से जोड़ना रहा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकगण एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पूर्व में सभी संबंधित विभागों और विद्यालयों को पत्र के माध्यम से सूचित कर व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया गया था।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहन कुमार ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का नियमित आयोजन कर दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुँचे, यही प्रशासन का उद्देश्य है।
शिविर के माध्यम से कई बच्चों को पहली बार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ, जिससे उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में सहायता मिल सकेगी।