किशनगंज पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव ने चाय बगान सहित अन्य स्थानों का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार के सचिव के द्वारा किशनगंज जिले का दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) सेंटर किशनगंज, चाय बागान क्षेत्र एवं एग्रीकल्चरल कॉलेज, किशनगंज का स्थलीय निरीक्षण किया।

AMU सेंटर किशनगंज के भ्रमण के दौरान सचिव ने संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों, अधोसंरचना, तथा छात्र हित से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने AMU परिसर में स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना तथा समाधान हेतु आश्वस्त किया। साथ ही, केंद्र के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।

इसके पश्चात सचिव  ने अनन्नास की खेती एवं चाय बागान क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने अनन्नास की खेती एवं चाय बागान मालिक से बातचीत कर क्षेत्र की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने वहाँ कार्यरत श्रमिकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति तथा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

अंत में उन्होंने ने एग्रीकल्चरल कॉलेज किशनगंज का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य (प्रिंसिपल) से बातचीत कर शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और उनके प्रयासों की सराहना की।

इस दौरे के दौरान जिला पदाधिकारी विशाल राज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण तथा कर्मी भी उपस्थित थे।

सचिव का यह दौरा किशनगंज जिले में शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक स्थिति तथा अल्पसंख्यक कल्याण की दिशा में प्रगति का आकलन करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।

Leave a comment

किशनगंज पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव ने चाय बगान सहित अन्य स्थानों का लिया जायजा