बांसबाड़ी चौक पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आगजनी और सड़क जाम
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बढ़ी चौकसी के बीच पुलिस जांच पर भड़के स्थानीय लोग, दो हिरासत में
दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी चौक पर बुधवार रात को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब वाहन जांच के दौरान पुलिस द्वारा चालान काटने को लेकर आमजन और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दी और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

दरअसल, प्रधानमंत्री के मधुबनी दौरे और हाल ही में हुए पहलगाम हमले के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किशनगंज एसपी के निर्देश पर इस क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बांसबाड़ी चौक पर मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया गया, जिससे नाराज होकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक, गन्धर्वडांगा, जियापोखर, पौवाखाली और सुखानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही SSB की 19वीं बटालियन के जवानों को भी तैनात किया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से संवाद कर मामला शांत कराया। उन्होंने बताया, “घटना के संबंध में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और हम लगातार नजर बनाए हुए हैं।”
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।