किशनगंज सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति वार्ड में आग लगने से मची अफरा तफरी

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

बुधवार की शाम शहर के सदर हॉस्पिटल में नशा मुक्ति वार्ड में आग लग गयी. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना बुधवार की शाम लगभग छह बजे हुई, जब नशामुक्ति वार्ड के खिड़की के बाहर आग की लपटों को निकलते देखा गया. आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई. आनन फानन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी और हॉस्पिटल कर्मी आग बुझाने में जुट गए.

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. घटना में नशा मुक्ति वार्ड में रखे छह बेड जल गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नशा मुक्ति वार्ड में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति भर्ती था जिसने आग गयी है. आग लगने से वार्ड में धुंआ फैल गया. मालूम हो कि नशा मुक्ति वार्ड हॉस्पिटल परिसर के तृतीय तल्ले में है ।

जहा कोई दूसरा वार्ड नहीं है और विक्षिप व्यक्ति के अलावे कोई भर्ती भी नहीं था. घटना शाम के समय हुई, जिससे ओपीडी में मरीजों की संख्या भी कम थी. डीएस डॉ अनवार हुसैन ने बताया कि नशा मुक्ति वार्ड में आग लगी थी जिसे समय रहता काबू पा लिया गया. घटना में कुछ बेड जले है और कोई हताहत नहीं हुआ है.