केंद्र सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन
रिपोर्ट : प्रतिनिधि
किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है।मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जसीट दायर करने से नाराज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।गौरतलब ही कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष शहाबुल अख्तर की अध्यक्षता में एव युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आजाद साहिल के नेतृत्व में किशनगंज डाक घर के मुख्य द्वार के सामने मोदी सरकार की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करने और श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी व अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध है। यह लोकतंत्र पर हमला है और विपक्ष को डराने की साजिश है।पुतला दहन में शामिल नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद,अमित शाह मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे थे ।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, जिला महासचिव अब्सारुल हुसैन, सफी अहमद, बिहार प्रदेश महिला महासचिव शाहजहां बेगम, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अंसारी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अतुल गोस्वामी, गुलताज प्रवीण, वसीम अख्तर, अमजद अली, गुड्डू, मोहसिन, अलीम, नजरुल, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।इस दौरान नेताओ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही रवैये के खिलाफ कभी नहीं झुकेगी एवं आगे भी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।




