वक्फ कानून के विरोध में आगामी 20 अप्रैल को बड़ी सभा का होगा आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें



संवाददाता/ किशनगंज


वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साथ मुस्लिम संगठनों में नाराजगी का माहौल है।जिसे लेकर आगामी 20 अप्रैल से किशनगंज में आंदोलन की शुरुआत होगी । आयोजित होने वाले विरोध कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को मदरसा अंजुमन इस्लामिया की मस्जिद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि सहित उलेमा व बुद्धिजीवी मौजूद रहे ।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सरकार ने आनन फानन में कानून को लागू कर दिया है और मोदी सरकार देश में गृह युद्ध जैसे हालत पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कानून का पुरजोर विरोध किया जाएगा ।

वही विधायक अंजार नईमी ,बहादुरगंज नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।इस बैठक में फैयाज आलम, डॉ. जकी अतहर, डॉ. बरकतुल्लाह, इलियास मुखलिस, नासिक नदीर,इमरान आलम, फैजान आलम, शहाबुल अख्तर, शम्स आगाज , गुड्डू सरफराजी,कमरुल हुदा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a comment

वक्फ कानून के विरोध में आगामी 20 अप्रैल को बड़ी सभा का होगा आयोजन