बहादुरगंज में भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित,आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बुधवार को बहादुरगंज में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सदस्यता प्रभारी आलोक भगत  एवं किशनगंज जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह मौजूद थे।

  कार्यक्रम प्रभारी वरुण सिंह द्वारा संबोधन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आगामी विधानसभा में एकजुट होकर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज किया जा सकता है वहीं जिला प्रवक्ता लखन लाल पंडित द्वारा भी कार्यकर्ताओं को संबोधन कर हौसला अफजाई किया गया ।

बैठक को भाजपा नेत्री सह जिला परिषद सदस्य खोशी देवी  द्वारा बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने की बात कही। मुख्य अतिथि भगत द्वारा कहां गया कि यह सम्मेलन भाजपा के वैसे कार्यकर्ताओं का है जो अपने-अपने क्षेत्र में मजबूती के साथ पार्टी के प्रति कार्य करते हैं वहीं प्रदेश के द्वारा बताए गए मूल मंत्र कार्यकर्ताओं के बीच रखा गया ।

जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का गृह जिला है इसके लिए हम सब को दिन-रात मेहनत कर चारों सीट को जीत दर्ज करवाना है ।

मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे कार्यक्रम सह प्रभारी शकील अख्तर राही मंडल अध्यक्ष देव मोहन सिंह अनिल दास संजय कुमार सिंह मंडल प्रभारी जीवन ठाकुर रामानंद सिंह वर्तमान मंडल अध्यक्ष नवीन झा दिग्विजय सिंह रविदास शुभम सिंह एवं मंडल महामंत्री शीतल सिंह मुन्ना दास संतोष दास धरमलाल साहनी रमन शाह छोटू टुडू मुनमुन मिश्रा हरिमोहन सिंह नवल झा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a comment

बहादुरगंज में भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित,आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा