संवाददाता/किशनगंज
शहर के पूरबपाली में ध्यान फाउंडेशन के द्वारा संचालित गौशाला से मवेशी चोरी होने का मामला सामने आया है। गत दो मार्च को घटित घटना के बाद गौशाला की पर्यवेक्षिका ज्योति देवी के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार घटना के दिन गौवंश की गिनती करने पर एक गाय कम मिली। जबकि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर काले कपड़े पहनी एक लड़की गाय ले जाती दिखी।
जिसकी पहचान गौशाला की ही रश्मि के रूप में की गई है। रश्मि गौशाला में पूर्व में मजदूरी का काम कर रहे साहील की बहन बताई जाती है। पर्यवेक्षिका ज्योति देवी ने दोनों भाई बहन पर मवेशी चोरी का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






Author: News Lemonchoose
Post Views: 176