संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज में एन एफ रेलवे इम्पलाईज यूनियन से जुड़े दर्जनों सदस्यों के द्वारा मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर सीनियर सेक्सशन इंजिनियर वर्क्स परिसर मे एक दिवसीय धरना दिया गया ।इस दौरान सदस्यों ने अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और वादा खिलाफी का आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन में शामिल नेताओ ने बताया कि रेलवे क्वार्टर की स्थिति बीते दो वर्षों से अत्यंत दयनीय है और बरसात के दिनों में अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
शाखा सचिव राहुल कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में क्वार्टर के छत से पानी टपकता है जिसकी वजह से घर की महिलाओं को पॉलीथिन ओढ कर बीते साल खाना बनाना पड़ा था और फिर अब बरसात का मौसम आने वाला है लेकिन फंड उपलब्ध रहने के बाद भी मरम्मती नहीं कारवाई जा रही है ।उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती तो आगे मजबूर होकर हम सभी भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।
वही कटिहार रेल मंडल के डी आर एम को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।धरना प्रदर्शन में राहुल सिंह,दिलीप ठाकुर,लोकेश सिंह,सुनील कुमार मौर्या,अजय सिंह, विनय सिंह,रवि शेखर,दीपक कुमार झा ,अमर कुमार, शंभू कुमार, सागर कुमार ,संजय कुमार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।




