बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसिया पंचायत के एक गांव की नाबालिग लडकी उस समय अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बची जब परिजन तथा ग्रामीणों ने तत्परता के साथ एक घर से नाबालिग को बरामद कर लिया है। पुलिस अपहरण में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में अपहृता की मां ने चार लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
जहां शिकायतकर्ता के अनुसार सोमवार की संध्या लगभग साढ़े छह बजे उनकी नाबालिग बेटी चीनी खरीदने के लिए घर के समीप बांसबाडी चौक पर गई थी तभी घात लगाए तीन लोगों ने जबरन चारपहिया वाहन पर बैठा कर सुखानदिघी के एक घर में रखा था।
सूचना के साथ ही परिजनों ने मामले में संलिप्त गिरफ्तार आरोपी मंगुरा दिघलबैंक निवासी सऊद आलम पिता जमालुद्दीन से पूछताछ की जिसकी निशानदेही पर परिजनों ने सुखानदिंघी के एक घर से बरामद किया है। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सऊद आलम को जेल भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी तुलसिया बांसबाड़ी चौक निवासी तौफीक आलम, तारिक आलम तथा बारीक आलम सभी पिता हबीबुर्रहमान पर थाना कांड संख्या 137/2025 दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी है।


