कलश यात्रा के साथ कुकुरमनी ताजपुर में अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय /पौआखाली


क्षेत्र में अखंड हरिनाम संकीर्तन के धुन की गूंज चहुं दिशाओं से सुनाई देने लगी है. जगह जगह हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का आयोजन प्रारंभ है. इसी क्रम में पौआखाली थाना क्षेत्र और डुमरिया पंचायत अंतर्गत कुकुरमनी ताजपुर में भी मंगलवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ ही आरंभ हो गया है. इस दौरान अहले सुबह समस्त ग्रामवासी पवित्र होकर नए वस्त्र धारण कर अनुष्ठान स्थल में पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल हुए.

पूरे गाजे बाजे के साथ और भगवान के जयकारे के साथ महिला श्रद्धालुओं का जत्था चपाती ग्राम होते हुए मेंची नदी के तट पर पहुंचा, जहां से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुनः अनुष्ठान स्थल में वापस लौटने के बाद भगवान की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठित किया गया।

फिर अखंड हरिनाम संकीर्तन की धुन से वातावरण गुंजायमान होना प्रारंभ हो गया है. इस दौरान तमाम श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस धार्मिक आयोजन की तैयारी से लेकर कलश शोभायात्रा और इसके समापन तक अष्टयाम समिति के सदस्य बादल सिंह, पप्पू सिंहा, पुलक सिन्हा, सौरभ सिन्हा, विवेक, फनी, सुग्गा सहित समस्त कुकुरमनी ग्रामवासी तन मन धन से समर्पित हैं.

Leave a comment

कलश यात्रा के साथ कुकुरमनी ताजपुर में अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ