किशनगंज/प्रतिनिधि
बेलवा में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को बंधक बनाने और मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने कारवाई तेज कर दिया है। मालूम हो कि एसएसबी जवान के फर्द बयान पर छह आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शमशेर अली व साहिल अख्तर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अर्राबारी केसोझाड़ा के मोहम्मद कुरबान,बेलवा हाट के मोहम्मद रिट्टो,अर्राबारी केसोझाड़ा के मोहम्मद आजाद और वामन्डुबा के हशिबुर समेत कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
मामले में एसएसबी के अधिकारी के बयान पर हत्या का प्रयास, मारपीट व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।एसपी सागर कुमार ने कहा कि कुछ बदमाशों के मादक पदार्थों की तस्करी के शामिल होने की आशंका की भी जांच की जा रही है।एसपी ने कहा कि जो आरोपी है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भी भेजी जा रही है।मामले में जल्द ही एसएसबी के अधिकारी के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।इधर घटना के बाद दूसरे दिन बेलवा स्थित घटना स्थल में स्थिति पूरी तरह से सामान्य थी। पुलिस की टीम के द्वारा मंगलवार को भी घटना स्थल का मुआयना किया गया था। पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रख रही है।
गौरतलब हो की किशनगंज के बेलवा में सोमवार को उपद्रवियों ने ठाकुरगंज एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों पर हमला कर दिया था। जिसमें पांच जवान घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने एसएसबी 19 वीं वाहिनी के जवानों को बंधक भी बना लिया था। सूचना मिलने पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और एसएसबी जवानों को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एसएसबी 19वीं बटालियन की एक टीम फेक करेंसी की सूचना पर सूचना के सत्यापन के लिए सादे लिबास में बेलवा पहुंची थी। जहां कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा एसएसबी जवानों को घेर लिया गया था।


