पूर्व नगर पार्षद हृषिकेश नारायण उर्फ निगम सिंह का निधन,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज/बिपुल विश्वास


फारबिसगंज के पूर्व नगर पार्षद एवं वार्ड संख्या 19 की पार्षद तन्नू प्रिया के ससुर हर्षिकेश नारायण सिंह उर्फ निगम सिंह का ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया।वे सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष पद पर थे और जनसंघ काल से ही आरएसएस से जुड़े थे।

जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में छात्र आंदोलन में उन्होंने बढ़ चढकर हिस्सा लिया था।फारबिसगंज में विद्या भारती स्कूल के स्थायित्व देने के लिए करोड़ों की जमीन स्कूल को दान में दिया था और सामाजिक कार्यों भी बढ़ चढकर हिस्सा लेते थे।रविवार रात को ही अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें नेपाल के विराटनगर स्थित न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।जहां से मंगलवार को जवाब देने के बाद मंगलवार शाम को घर लाया गया।ऑक्सीजन और अन्य सपोर्टिंग के सहारे घर पर ही उन्होंने रात को अंतिम सांस ली।

बुधवार की सुबह उनके निधन की सूचना के बाद फारबिसगंज के गोढ़ीहारे स्थित आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया।वे अपने पीछे अपनी पत्नी,बेटा अनुज सिंह और पुत्रवधू तन्नू प्रिया के साथ एक पोता और एक पोती से भरा पूरा परिवार छोड़ गए।शहर के मध्य स्थित छुआपट्टी में होटल आदित्य के वे मालिक थे और दवा के कारोबार में भी संलिप्त थे।इससे पहले कारोबार के रूप में विक्रांता सिनेमा हॉल के मालिक रहे।उनके निधन की सूचना के बाद उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

उनका अंतिम संस्कार बुधवार को कटिहार के मनिहारी स्थित गंगा घाट पर किया गया।इससे पहले अंतिम शव यात्रा गोढ़ीहारे स्थित आवास से छुआपट्टी होते हुए होटल आदित्य पहुंचा।फिर दीनदयाल चौक से शव वाहन के साथ दो बस और दर्जनों चार पहिया वाहन से मनिहारी के लिए रवाना हुआ।अंतिम शव यात्रा के दौरान छुआपट्टी के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।मनिहारी में उनके पुत्र अनुज सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी।


घर पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में वरीय अधिवक्ता विनय ठाकुर,समाजसेवी रेवती रमन सिंह उर्फ टुनटुन सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष विरेंद्र कुमार मिंटू,उद्योगपति मूलचंद गोलछा,समाजसेवी वाहिद अंसारी,अनिल सिन्हा,इजहार अंसारी,श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य आशुतोष कुमार,आरएसएस जिला प्रमुख सचिदानंद मेहता,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, सुनीता जैन,पूर्व मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल, पूर्व उप मुख्य पार्षद शाद अहमद,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रजत सिंह,भाजयुमो नेता प्रेम केशरी,राजद नेता आयुष अग्रवाल,अजातशत्रु अग्रवाल,पार्षद शिल्पा भारती,उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव,नंदन ठाकुर,नंदन ठाकुर,नोमान अंसारी, इरशाद सिद्दीकी, मनोज सिंह, सलमान, मो इलियास, अशोक फुलसरिया,पार्षद प्रतिनिधि सुनील यादव, बुलबुल यादव,जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह,प्रवीण कुमार, प्रताप नारायण मंडल,कारोबारी अनिल सिंह,दिलीप पासवान,पिंकी देवी पासवान, राजेन्द्र सोनावत, केदार गुप्ता,विजय प्रकाश उर्फ प्रिंस,मनीष पांडेय,फरहत सब्बीर,गंगा यादव,पप्पू सिंह, मनोज देव, युवराज यादव, उद्देश्य जायसवाल,संजय अग्रवाल,सूरज कुमार सोनू, विपिन चौधरी,विनीत चौधरी, प्रभात सिंह, अभिनव चौधरी,कार्तिक सिंह,मंटू सिंह,विभाष सिंह,करण सिंह भूमिहार,तेतर ठाकुर,पंकज ठाकुर,सुशांत सिंह,प्रशांत सिंह,भवेश कश्यप,अजीत पांडेय,दीपेंद्र पांडेय,अरविंद ठाकुर,समरेंद्र भारद्वाज,नरेश ठाकुर,अजीत सिंह,सुनील पांडेय,संजय शर्मा,श्रीनिवास सिंह,संजय शर्मा सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे और अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए।

Leave a comment

पूर्व नगर पार्षद हृषिकेश नारायण उर्फ निगम सिंह का निधन,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता