हवाई सुरक्षा में विशेष योगदान के लिए डीआईजी शिव कुमार मोहनका को मिली पहचान, मारवाड़ी समाज ने दी बधाई
फारबिसगंज /अरुण कुमार
मारवाड़ी समाज (अग्रवाल) के लिए एक गर्व और सम्मान का पल आया, जब श्री शिव कुमार मोहनका, डीआईजी, सीआईएसएफ सह मुख्य हवाई सुरक्षा अधिकारी, हैदराबाद एयरपोर्ट का चयन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 के टॉप 24 ब्यूरोक्रेट्स में किया गया। इस सम्मान के साथ-साथ उन्होंने भारतीय विमानन सुरक्षा क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष पहचान हासिल की है।
श्री मोहनका के अनुज, अधिवक्ता शरद मोहनका ने बताया कि श्री मोहनका को यह सम्मान विमानन सुरक्षा में उनकी विशेषज्ञता और बैंगलुरु में उनकी तैनाती के दौरान हवाई अड्डे की सुरक्षा और परिचालन दक्षता को बढ़ाने में किए गए कार्यों के लिए मिला है। इसके अलावा, हवाई सुरक्षा के सर्वोत्तम प्रोटोकॉल गैजेट और प्रक्रियाएँ तैनात करने, साथ ही अंगों के तेज और सुरक्षित परिवहन के समन्वय में भी उनका अहम योगदान रहा। यह उल्लेखनीय है कि अर्धसैनिक बल के किसी भी अधिकारी को इस सम्मान के लिए पहली बार चयनित किया गया है।
इस बड़ी उपलब्धि पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के फारबिसगंज नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमर दहलान, मुकेश जैन, सुभाष अग्रवाल, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्णिया प्रमंडलीय मंत्री अजातशत्रु अग्रवाल, सम्मेलन के शिक्षा सेमिनार के प्रदेश संयोजक ई. आयुष अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अरविंद गोयल, सचिव पवन अग्रवाल, महेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेश राठी, सचिव पवन सोमानी, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, सचिव पूनम पांडिया, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद सरावगी, साधु मार्गी संघ के अध्यक्ष निर्मल सेठिया, विनोद सेठिया, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद, सचिव सुमन डागा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन, सचिव कुणाल केडिया, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सचिव आदर्श गोयल, अग्रवाल महिला मंच के अध्यक्ष सुमन जिंदल, सुनीता राजगड़िया, सुनीता गोयल, चित्र मित्तल, सरोज अग्रवाल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव अंजू गोयल, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा, महेश्वरी युवक परिषद के अध्यक्ष जीतेश महेश्वरी, ब्राह्मण युवा संघ के अध्यक्ष दिलिप गौतम, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता सेठिया, प्रभा सेठिया, नीलम बोथरा सहित दर्जनों समाज के गणमान्य सदस्यों ने श्री मोहनका को बधाई प्रेषित की।