शिमला मिर्च की आड़ में हो रही थीं शराब की तस्करी,पुलिस ने तस्करों के मंसूबे को किया नाकाम,कुल 1153 लीटर शराब जब्त 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /राजेश दुबे 

बिहार में शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रहे है ।ताजा मामला किशनगंज जिले के पाठा मारी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने तस्करों के मंसूबे को नाकाम करते हुए लाखो रुपए का शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में तस्कर शराब की तस्करी में जुटे हुए है ताकि मोटी कमाई कर सके लेकिन पुलिस भी पूरी तरह चौकन्नी है ।

उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान  पाठामारी थाना को गुप्त सूचना मिली की ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक टाटा इंटरा में शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए लाया जा रहा है, उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पाठामारी थाना पुलिस द्वारा एक ब्लू रंग की टाटा इंटरा मालवाहक वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर-BR31GB8482 को चेकिंग के लिए पुलिस टीम द्वारा रोकने का ईशारा किया गया, परंतु पुलिस टीम को देखते ही वाहन चालक तेज गति से गाड़ी लेकर भागने लगा।

जिसके बाद छापामारी दल के द्वारा खदेड़ कर NH-327-E पर रोका गया।वाहन चालक से जब पूछा गया तो उसने बताया कि वाहन में शिमला मिर्च और सब्जी लोड है।लेकिन जब जांच की गई तो सब्जी के नीचे अवैध विदेशी शराब की कई कार्टून में विदेशी शराब की कुल मात्रा-1153 लीटर पायी गयी। इस संबंध में पाठामारी थाना में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार चालक की पहचान धर्मेंद्र राय उम्र 35 साल पिता सूर्यदेव राय निवासी महुआ,वैशाली के रूप में हुई है।

छापेमारी दल में ये थे शामिल :

1. पु०अ०नि० आनंद कुमार, थानाध्यक्ष, पाठामारी थाना।

2. पु०अ०नि० मणि पासवान, पाठामारी थाना।

3. पु०अ०नि० राज कु० रजक, पाठामारी थाना।

4. सि0/448 नीरज कुमार, पाठामारी थाना।

5. सि0/674 दीपक कुमार, पाठामारी थाना।

Leave a comment

शिमला मिर्च की आड़ में हो रही थीं शराब की तस्करी,पुलिस ने तस्करों के मंसूबे को किया नाकाम,कुल 1153 लीटर शराब जब्त