मोटर साइकिल चुरा ले गए चोर,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाज़ी टोला भौरादह से मंगलवार कि शाम अज्ञात चोरों के द्वारा एक मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जहां घटना घटित होने के उपरांत पीड़ित वाहन स्वामी नूरसी बेगम पति इरफ़ान आलम चिकाबारी निवासी के द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध बहादुरगंज थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की फरियाद लगाई गई है।

घटना के संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि मंगलवार कि शाम चिकाबारी निवासी नूरसी बेगम अपने पति इरफ़ान आलम के साथ अपने घर से अपनी टी वी एस अपाचे मोटर साइकिल BR 37 AF 6478 को लेकर हाजी टोला भौरादह गावं स्थित एक शादी समारोह मे आया था। जहां सड़क किनारे अपनी मोटर साइकिल को खड़ा कर पीड़िता शादी समारोह मे गयी थी। वहीँ शादी समारोह से वापस आने पर उसकी मोटर साइकिल गायब मिलते ही पीड़िता एवं उसके पति द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन बाइक नहीं मिली। जहां बाइक नहीं मिलने पर पीड़िता द्वारा बहादुरगंज थाना मे अज्ञात चोर के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया है।

Leave a comment

मोटर साइकिल चुरा ले गए चोर,जांच में जुटी पुलिस