टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

रेलवे स्टेशन संघर्ष समिति की ओर से मनरेगा भवन परिसर टेढ़ागाछ में रविवार एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख डॉ० इस्माइल आजाद ने की।बैठक का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन की मांग को तेज करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का समर्थन प्राप्त करके रेल मंत्री भारत सरकार को एक सामूहिक आवेदन भेजा जाएगा। रेलवे स्टेशन संघर्ष समिति टेढ़ागाछ किशनगंज बिहार द्वारा टेढ़ागाछ हॉल्ट को रेलवे स्टेशन बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के समर्थन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।बैठक में स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि व्यपारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने और टेढ़ागाछ हॉल्ट को रेलवे स्टेशन में परिवर्तित करने की रणनीति पर चर्चा की गयी। संघर्ष समिति का मानना है कि टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।रेलवे स्टेशन बनाने की मांग को लेकर रेलवे विभाग अधिकारियों को आवेदन पत्र दिया गया है।

बैठक में रेलवे स्टेशन संघर्ष समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।जिनमें शामिल हुए अध्यक्ष पूर्व प्रमुख आसिफ रहमान,उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख इस्माइल आजाद,सचिव जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी,कोषाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर हसनैन रजा,अबु बसर नौबाहार उप मुखिया असर जहां, उप मुखिया मुजम्मिल ,समिति प्रतिनिधि डॉक्टर हिमायू मुजस्सिमआरजू,नाकिर आलम जिगर आलम,निहाल अहमद,सहा आलम,अबु ताहा,आदिल तोहिदी नफीस आलम,फैजान आलम,किन्नू मस्तान,मोजिब आलम, नाइस आलम,कासिफ राजा आदि शामिल थे। इस बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर अपने विचार व्यक्त किये और हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी सहमति दी। मालूम हो कि टेढ़ागाछ रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। बैठक में संघर्ष समिति एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अगर समय रहते हुए रेलवे स्टेशन की मांग नहीं सुनी जाएगी तो हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।

टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर बैठक आयोजित