किशनगंज /प्रतिनिधि
22 केंद्रों में चल रही इंटरमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई। किसी केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। दोनो पालियो की परीक्षा में कुल 7 हजार 787 परीक्षार्थी शामिल हुए व 116 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। पहली पाली की परीक्षा में 2689 परीक्षार्थी शामिल हुए व 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
दूसरी पाली की परीक्षा में 5098 परीक्षार्थी शामिल हुए व 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। केंद्र के बाहर जांच के बाद ही किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था।
केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वही दूसरी पाली की परीक्षा में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर रहे थे।
दूर दराज के परीक्षार्थी टेंपू , बाइक आदि से केंद्र पहुंच रहे थे।वही कई छात्र होटलों व लॉज में भी ठहरे हुए थे। 5 बजे परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र के पास वाले सड़क में अत्यधिक भीड़ उत्पन्न हो गई थी।