सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाओं को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू, जल्द शुरू होगा कार्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बिहार के तीसरे चरण के प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणाओं की स्वीकृति मिलने के पश्चात शुक्रवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान जिले की जरूरत के अनुरूप की गई सभी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतरने के लिए रिकार्ड समय में स्वीकृति दे दी गई है ।

उन्होंने कहा कि सात निश्चय भाग 2 सुलभ संपर्कता के तहत पथ प्रमंडल, किशनगंज अंतर्गत ठाकुरगंज बायपास रोड-कटहलडांगी से धर्मकांटा चौक (एनएच 327 ई आठवें किलोमीटर) भाया कॉलेज मोड (एम. एच. आजाद कॉलेज तक) के कुल लंबाई 4.010 किलोमीटर निर्माण कार्य 3958.78 लाख रूपए की लागत राशि से दिनांक 04.02.2025 को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे किशनगंज जिला मुख्यालय से ठाकुरगंज एन. एच. जाने के क्रम में ठाकुरगंज मुख्य बाजार से जाना पड़ता है। बाजार का सड़क संकीर्ण होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है।

इस बाईपास के निर्माण होने से वाहनों का परिचालन मुख्य बाजार से न होकर बाईपास के माध्यम से निर्वाध रूप से संभव हो पाएगा, साथ ही शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।वही महानंदा नदी पर किशनगंज-तैयबपुर- ठाकुरगंज- गलगलिया पथ के 42वे किलोमीटर में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण 6181.48 लाख रुपए की लागत से दिनांक 04.02.2025 को स्वीकृत किया गया।

स्पर्श गुप्ता ने बताया कि कनकई नदी पर असुराघाट एवं निशन्द्रा घाट के बीच उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण 4825.56 लाख रुपए की लागत से दिनांक 04.02.2025 को स्वीकृत किया गया। इस पुल के बन जाने से बहादुरगंज टेढ़ागाछ एवं कोचाधामन के लगभग एक लाख से अधिक आबादी एक दूसरे से जुड़ने के साथ-साथ जिला मुख्यालय से एवं एस एच 99 एवं एन. एच. 327ई से सीधे जुड़ जाएगा। बरसात के मौसम में इस क्षेत्र में आवागमन काफी प्रभावित होने से चिकित्सा एवं अन्य सेवाओं का लाभ आम जनों को मिलने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पुल के बन जाने से इस क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति में तेजी आएगी।

उन्होंने कहा कि रमजान नदी के डिसिल्टेशन, चैनेलाइजेशन एवं सौंदर्यकरण कार्य (शहरी क्षेत्र अंतर्गत 9.45 किलोमीटर) 987.01 लाख रुपए की लागत से 30.01.2025 को स्वीकृति दिया गया। इससे रमजान नदी शहर के बीचो-बीच प्रवाहित होती है। इसके डिसिल्टेशन चैनेलाइजेशन एवं सौंदर्यकरण से शहर का विकास एवं विस्तार सुव्यस्थित होगी तथा स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण होगा। बरसात के समय शहर की जल निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से संभव हो पाएगा।आगे उन्होंने कहा कि किशनगंज प्रखंड एवं पोठिया प्रखंड में नए प्रखंड – सह – अंचल कार्यालय भवन का निर्माण 4736.27 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जाएगा। साथ ही बहादुरगंज और किशनगंज में पावर सब स्टेशन का निर्माण 3579 लाख रुपए की लागत से निर्माण करवाया जाएगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज एन एच 27 एवं 327ई को फोरलेन सड़क की संपर्कता (लंबाई 24.849 किलोमीटर) 98247.00 लाख रुपए की लागत से 27.01.2025 को स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे किशनगंज- बहादुरगंज पहुंच पथ में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही सड़क की संपर्कता होने से इस क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति में तेजी आएगी।उन्होंने कहा कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और निर्धारित समय पर कार्य को पूरा करवाया जाएगा ।पत्रकार वार्ता में एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी – सह – ओएसडी कुंदन कुमार सिंह उपस्थित थे।

सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाओं को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू, जल्द शुरू होगा कार्य