किशनगंज :नाबालिग को भगा कर ले जाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


बहादुरगंज पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। साथ ही पीड़िता को भी बरामद किया है। शनिवार को पुलिस ने बहादुरगंज बाजार मस्जिद के निकट रहने वाले आरोपी बाबुल को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

जबकि पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी को बाबुल पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।घटना के बाद पीड़िता के परिजन की लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 34/25 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। परिजन ने बाबुल के भाई चांद आलम और उसकी मां के विरुद्ध पीड़िता को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया है।

किशनगंज :नाबालिग को भगा कर ले जाने के आरोप में युवक गिरफ्तार