Search
Close this search box.

सरकार अल्पसंख्यकों की शिक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है:मुख्यमंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

मन लगाकर पढ़ाई किजिए,सरकार अल्पसंख्यको के शिक्षा एवं कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है।यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में प्रखंड के‌‌ डेरामारी पंचायत के रुस्तम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय मौजा बाड़ी डेरामारी में छात्र छात्राओं से कहीं।उन्होंने कहा कि यहां पठन पाठन के साथ आवासन,भोजन,पोशाक समेत सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही है।मुख्यमंत्री छात्र छात्राओं से पढ़ाई लिखाई से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ किए।

मुख्यमंत्री‌ बच्चों के द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट को देखे। इससे पहले बच्चों ने मुख्यमंत्री का स्वागत गान से स्वागत किया। करीब 10 मिनट मुख्यमंत्री यहां रुके इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 318.58 लाख की लागत से‌‌ आवासीय परिसर से शैक्षणिक परिसर के बीच ओवर फूट ब्रिज का शिलान्यास किया।

साथ ही आवासीय विद्यालय में जीविका की ओर से संचालित मेस का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज‌‌, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, कोचाधामन के विधायक हाजी इजहार असफी बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी, कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बुलंद अख्तर हासमी, फिरोज अंजुम,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल,मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर चंदन कुमार दास उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष तनवीर आलम डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम रुस्तम अली आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल नौशाद आलम‌‌,शफीक आलम समेत कई शिक्षाविद व‌ जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उधर विधि व्यवस्था के मद्देनजर थाना अध्यक्ष कोचाधामन रंजय कुमार सिंह धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार सदल बल के साथ सक्रिय रहे।

Leave a comment

सरकार अल्पसंख्यकों की शिक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है:मुख्यमंत्री

× How can I help you?