सैफ अली खान पर हमला करने वाला एक आरोपी चिन्हित,तलाश में जुटी पुलिस।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है ।मालूम हो कि पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दस टीम का गठन किया गया है। गौरतलब हो कि बीती रात लगभग 2 बजे घायल अवस्था में सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने अभिनेता पर चाकू से वार कर दिया था। उनके शरीर पर 6 जगह चाकू से वार किया गया था। जिसके बाद सैफ को देर रात करीब दो बजे अस्पताल में परिवार वालों के द्वारा भर्ती करवाया गया था।

बताया जाता है कि सैफ के घर में चोर चोरी करने घुसा था जिसे काम करने वाले ने देख लिया इसी दौरान सैफ अली खान भी मौके पर पहुंच गए । जहां चोर ने सैफ के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ।

इस घटना के बाद सैफ अली खान के तमाम रिश्तेदारों यथा करिश्मा कपूर ,उनकी पत्नी करीना कपूर,सारा अली खान सहित अन्य लोगो ने अस्पताल पहुंच कर उनका हाल जाना है।इधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चिंता जताते हुए कहा कि मुंबई पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि किस मनसा से यह हमला हुआ है वो सारी बाते सामने आ चुकी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला एक आरोपी चिन्हित,तलाश में जुटी पुलिस।

error: Content is protected !!