मकर संक्रांति पर वनवासी बच्चों के कल्याण हेतु लोगो ने बढ़ चढ़ कर दिया दान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज


वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास फरिगोंला किशनगंज के बच्चे के सहायतार्थ एवं उज्जवल भविष्य हेतु मकरसंक्रांति के मौके पर दान प्राप्ति हेतु कल्याण आश्रम से जुड़े अधिकारी और कार्यकर्ता शहर के अलग अलग मुहल्ले में पहुंचे और अन्न सहित अन्य सामग्री एकत्रित किया गया ।

मालूम हो कि विष्णु मंदिर धरमगंज गुमटी, महावीर मार्ग, गांधी चौक,भगत टोली रोड,कागजिया पट्टी, नेमीचंद रोड, सौदागर पट्टी, धर्मशाला रोड आदि स्थानों से गुजरते हुए कार्यकर्ता आश्रम पहुंचे।इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर कर मकरसंक्रांति पर दान दिया और सभी पुण्य के भागीदार बनें।इस कार्यक्रम का नेतृत्व निवर्तमान जिलासचिव गौतम पोद्दार, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, सदस्य राजीव केशरी, सुभाष साहा,पवन सेन, मुकेश साहा,मिंठु अग्रवाल,नागेन उरांव वहीं दूसरी ओर संगीता जैन, डॉ प्रो कुमारी मीणा, डॉ प्रो लिपि मोदी सुबीर मजुमदार, रेखा मिश्रा, अधिवक्ता मोनिका प्रसाद ने भी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

मकर संक्रांति पर वनवासी बच्चों के कल्याण हेतु लोगो ने बढ़ चढ़ कर दिया दान

error: Content is protected !!