संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज में बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को युवा राजद के द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया गया ।वही शहर के पश्चिमपल्ली में नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। आक्रोश मार्च में शमिल नेता और कार्यकर्ता नीतीश कुमार होश में आओ ,अभ्यर्थियों के साथ अन्याय बंद करो नारा लगा रहे थे।
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि जिस तरह की धांधली चल रही है उसके बाद सही मायने में नीतीश सरकार में ही जंगल राज देखने को मिल रहा है।वही राजद नेता नन्हा मुस्ताक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आव्हान पर आज पुतला दहन किया गया है और जब तक छात्रों की मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा ।जबकि शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी ने कहा कि युवा राजद के द्वारा पुतला दहन किया गया है और हमारी मांग है कि छात्रों के साथ न्याय होना चाहिए इस मौके पर परवेज आलम,रेहान अहमद ,राजू, जानेसार,रफीक ,शाहनवाज सफदर अली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।