Search
Close this search box.

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द को किया गया सम्मानित,बधाई देने वालो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अमर बने प्रदेश सचिव

पटना : एनयूजे प्रमंडलीय सम्मेलन का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज रौशन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपेंद्र चंदन, अमित झा सहित अन्य पत्रकारों ने महती भूमिका निभाई। मौके पर एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने सुपौल जिला महासचिव कुमार अमर को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। जिसका उपस्थित पत्रकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।

  • एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर की उपस्थिति में सम्मानित

पटना ब्यूरो, न्यूज लेमनचूस

पटना : अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज (सुपौल) में बुधवार को संपन्न एनयूजे के प्रमंडलीय सम्मेलन के मौके पर बुधवार को बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द सम्मानित किए गए। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविन्द पूर्व में भी कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं। मौके पर अपने संबोधन में श्री गोविन्द ने कहा कि पत्रकारों का सहयोग चाहिए तो पत्रकारों को सहयोग भी करना पड़ेगा। एक तरफा मुहब्बत टिकाऊ और अच्छी नहीं होती। बता दें कि एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर की उपस्थिति में श्री गोविन्द सम्मानित किए गए।

वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

यहां बता दें कि श्री गोविन्द विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से पूर्व में जुड़े रहे हैं। फिलवक्त वे सुपौल में रहकर मीडिया हाउस चला रहे हैं, जिसके वे सीएमडी हैं, साथ ही दैनिक सोनभद्र एक्सप्रेस के नेशनल पॉलिटिकल एडिटर भी। यहां बता दें कि ऐसे में जबकि आज की तारीख में पत्रकारिता में भी पत्रकार सिद्धांतों से समझौता करने लगे हैं। लाभ-हानि को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करते हैं। लेकिन; कोसी-सीमांचल (बिहार) की धरती पर इससे अलग हटकर एक नाम है वह है प्रवीण गोविन्द का। अपने लंबे सामाजिक जीवन में वे न तो कभी टूटे हैं और ना ही कभी झुके हैं। कोई समझौता नहीं।

खुद की शर्त पर पत्रकारिता की। सिद्धांत से कभी समझौता नहीं किया। कभी लाभ-हानि को ध्यान में रख कर पत्रकारिता नहीं की। यही कारण रहा कि कभी अर्श पर रहे तो कभी फर्श पर भी। उनको जानने वाले बताते हैं कि पॉकेट में सदा त्यागपत्र रखने वाले प्रवीण गोविन्द को जब कभी ऐसा लगा कि बात स्वाभिमान की है उन्होंने तुरंत त्यागपत्र दे डाला। ऐसा एक बार नहीं, कई बार उन्होंने पीएफ कटते हुए त्यागपत्र दिया है। पत्रकारों के लिए मजबूती के साथ लड़ने वाले पत्रकारों का अगर नाम लिया जाए तो उनमें प्रवीण गोविन्द का नाम हम सम्मान से ले सकते हैं। श्री गोविन्द जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष हैं। अवार्ड मिलने के बाद उनके चाहने वाले पत्रकार लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

इनलोगों ने दी बधाई

सम्मानित होने पर प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बबली झा, पत्रकार क्रमशः प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे, प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के राष्ट्रीय महासचिव सह वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रुदरकिंकर वर्मा,
अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता दिव्या झा, वरिष्ठ पत्रकार मणिभूषण सिंह उर्फ मुन्ना जी, जेएमसी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, इंडो-नेपाल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह, क्लब के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार, युवा पत्रकार अमलेश झा, क्लब के सुपौल जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण आदि ने श्री गोविन्द को बधाई दी है।

Leave a comment

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द को किया गया सम्मानित,बधाई देने वालो का लगा तांता

× How can I help you?