अररिया:भैंसा ने किसान पर किया हमला,मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के खैरखा पंचायत के घोड़ाघाट वार्ड संख्या 13 के निवासी दिनेश थन दार पिता सिंहेश्वर थनदार को एक  भैंसा के द्वारा खदेड़ कर मार देने पर गाँव मे कोहराम मच गया है ।

घटना के संबंध मे बताया जाता है की दिनेश अपने घर से अपना खेत देखने के लिए परमान नदी के किनारे गए थे ।जहाँ दिनेश को अकेला पाकर भैंसा ने खदेड़ कर खेत में ही मार दिया, हो हल्ला होने पर लोगों के वहां जमघट लगी तब तक में दिनेश की मौत हो चुकी थीं।

फारबिसगंज पुलिस के द्वारा घटनास्थल से लाश को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया ।

मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्री है भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों का सांत्वना दिया। साथ ही जिला एवं प्रखंड प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है

सबसे ज्यादा पड़ गई