Search
Close this search box.

फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ने शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छठ घाटों का लिया जायजा,साफ सफाई को लेकर दिए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को ले कर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी,बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा आदि ने फ़ारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण किया.इस क्रम में ऐतिहासिक सुल्तान पोखर, शास्त्री चौक कोठीहाट के समीप बड़ी नहर छठ घाट,पंच हुकम सरोवर के समीप अवस्थित तालाब,राममनोहर लोहिया अस्पताल के समीप अवस्थित डॉ अलख बाबू का तालाब, कालेज के पीछे स्थित नहर व मीरगंज स्थित परमान नदी के छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया व उक्त छठ घाटों पर किये जाने वाले साफ सफाई, लाइटिंग व सुरक्षा और विधि व्यवस्था के संदर्भ में अपने कनीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.

इस मौके पर फारबिसगंज डीएसपी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, विधुत विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सबसे अधिक श्रद्धालुओ की भीड़ बड़ी नहर छठ घाट शास्त्री चौक कोठीहाट पर होती है जहां साफ सफाई से ले कर छठ व्रतियों के कपड़े को चेंज करने के लिए चेंजिंग कक्ष व लाइटिंग व्यवस्था सहित सुरक्षा के दृश्टिकोण से वाच टावर बनाने व बैरिकेटिंग करने का कार्य नप प्रशासन कद द्वारा किया जाता है जो इस वर्ष भी बन कर तैयार हैं।

इस कार्य में स्थानीय छठ पूजा समिति सक्रिय हो कर अपना सहयोग विधि व्यवस्था बनाने में देती है. इस मौके पर विधायक द्वारा साफ सफाई, लाइटिंग, चेंचिंग कक्ष, वाच टावर व मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया. इस मौके पर विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने उपस्थित सिंचाई प्रमंडल फ़ारबिसगंज के अधिकारियों से भी वार्ता की. सभी नहरों में समय पर पानी उपलब्ध करा दी जाएंगी. विधायक श्री केसरी ने अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई और रौशनी की समुचित व्यवस्था की बात कही।

फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ने शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छठ घाटों का लिया जायजा,साफ सफाई को लेकर दिए अहम निर्देश

× How can I help you?