किशनगंज:आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख, कई मवेशियों की हुई मौत, इलाके में मची अफरा तफरी

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना में अहले सुबह अचानक आग लग गई है। आग लगने के कारण लाखो का नुकसान हुआ है साथ ही कई मवेशियों की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोटाथाना मालबस्ती वार्ड संख्या 3 निवासी मो. मुसैब आलम के घर में सुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। घर के सभी लोग सो रहे थे। आग की लपटें उठता देख ग्रामीणों ने आग लगने का शोर मचाने लगे। इस दौरान शोर गुल सुन घर में सो रहे सभी लोग घर से बाहर भागे। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और घर धू धू कर जलने लगा। इस दौरान ग्रामीणों ने आनन-फानन में घर में बंधी दो गाय दो बकरी को किसी तरह घर से निकाला गया। लेकिन दो गाय का बछड़ा आग मे जलकर राख़ हो गया, बाकी चारो मवेशी आग से बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए। स्थानीय स्तर पर मवेशियों का इलाज चल रहा है।

पीड़ित मो• मुसैब आलम ने बताया कि घर में रखा फर्निचर, बर्तन, कपड़ा, अनाज एवं मवेशी सहित करीब 2-3 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है। वही स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। वही भोटाथाना के पूर्व सरपंच मोहम्मद इमामुद्दिन ने छत्तरगाछ पुलिस प्रशासन को आग की सूचना से अवगत कराया मौक़े पर छत्तरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राजू कुमार दल-बल सहित पहुंचकर मामले का जायजा लिए। वही पोठिया अंचल से भोटाथाना राजस्व कर्मचारी तारा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने बात कहीं है।