Search
Close this search box.

दवा व्यवसायी दीपक भगत हत्याकांड में अररिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

48 घंटा के अंदर कांड का उदभेदन करते घटना में शामिल सभी 06 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट :अरुण कुमार

अररिया पुलिस ने दवा व्यवसाई दीपक भगत हत्याकांड का सफलता पूर्वक उद्बेधन कर लिया है।मालूम हो कि
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि बीते 19 अक्टूबर को दीपक भगत की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। जिसके बाद एसपी अमित रंजन के द्वारा कांड के उद्भेदन हेतु टीम का गठन किया गया था।

वही गठित टीम द्वारा मामले पर त्वरित अनुसंधान करते हुए एकत्रित साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल सभी अपराधी. प्रिंस कुमार उर्फ पिस्टल यादव उम्र निवासी मधेपुरा,देवा कुमार , थाना बिहारीगंज, जिला मधेपुरा, मो० साहिल पिता मोईन साकिन थाना बिहारीगंज, आर्यण कुमार निवासी रूपौली, जिला पूर्णिया, छोटु कुमार निवासी थाना महलगांव, जिला अररिया एवं सोनु कुमार निवासी थाना महलगांव, जिला अररिया को घटना कारित करने में प्रयुक्त देशी पिस्टल, मोटरसाईकिल एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी अमित रंजन ने बताया कि पुछ-ताछ के कम में सभी अभियुक्तों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा हत्या कांड में शामिल उक्त सभी अभियुक्तो को स्पीडि ट्राईल कराकर जल्द से जल्द सजा दिलाया जायेगा।

Leave a comment

दवा व्यवसायी दीपक भगत हत्याकांड में अररिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

× How can I help you?