Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल में अरबों की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीएम ने 225 करोड़ की 99 योजनाओं का उद्घाटन एवं 270 करोड़ की लागत से 112 योजनाओं का शिलान्यास किया है ।

सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम

रिपोर्ट–राजीव कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुपौल के किसनपुर पहुंचे। जहां किसनपुर प्रखंड के मलाढ़ स्थित हेलीपेड पर CM का आगमन हुआ। CM नीतीश के पहुंचते ही हेलीपेड पर स्थानीय मंत्री बिजेंद्र यादव सहित सांसद दिलेश्वर कामत और विधायकों ने नीतीश कुमार का स्वागत किया।

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए। हेलीपेड से सीधे सड़क मार्ग से CM नीतीश कुमार मलाढ़ पंचायत के वार्ड 12 माहादलित टोला पहुंचे ।जहा उन्होंने टोला का जायजा लिया साथ ही अलग अलग विभागो द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया ।वही सीएम नीतीश कुमार ने सरायगढ़ स्थित ROB का उदघाटन किया। बताया गया कि NH 327 ई पर सरायगढ़ में बने इस ROB की लागत तकरीबन 29 करोड़ 90 लाख है। इस ROB के बन जाने से अब इस पर आवाजाही शुरू हो गयी है।

जिससे आम लोगो को सुविधा मिलेगी।वही उन्होंने भपटियाही स्थित मॉडल थाना भपटियाही का उद्घाटन किया।इस दौरान CM नीतीश कुमार ने थाना परिसर से ही भपटियाही के अलावे विभिन्न थाने से जुड़े अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया।मालूम हो कि सीएम ने 225 करोड़ की 99 योजनाओं का उद्घाटन एवं 270 करोड़ की लागत से 112 योजनाओं का शिलान्यास किया है ।

Leave a comment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल में अरबों की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

× How can I help you?