Search
Close this search box.

अररिया में शहर से लेकर गांव तक अद्भुत छटा बिखेर रहे भव्य पंडाल, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया शहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


-शाम से शहर में उमड़ी भीड़, गुलजार हुआ शहर


-मांं दुर्गा का सजा दरबार और दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अररिया /अरुण कुमार

शहर के पूजा पंडालों में गुरुवार को महाअष्टमी पूजन का यह दृश्य श्रद्धा व भक्ति की अनुपम छटा बिखेर रहा था। मां दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रंगीन बल्बों से सजे पूजा पंडालों में देवी माता के मंत्र, शंख ध्वनि व घंटियों की आवाज गूंज रही थी।मइया के गीत और जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।

वही महासप्तमी से शुरू हुए चार दिवसीय दशहरा मेले के दूसरे दिन गुरूवार को शहर में काफी भीड़ देखी गयी। देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में बनी रही। दर्शन-पूजन और मेला घूमने के बाद श्रद्धालुओं ने लजीज व्यंजनों का भी जायका लिया शहर में लगायी गयी फास्ट फूड, चाट-पकौड़े, विभिन्न प्रकार की मिठाइयों और आइसक्रीम की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की कतार देखी गयी। मां के आठवें रूप महागौरी की हुई पूजा शहर के दुर्गा पूजा समिति में किया गया।पंडालों में नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी पूजन हुआ।

विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की पूजा की गयी। शहर के सभी दुर्गा पूजा मंदिरों में महासंधि पूजा हुई।इस अवसर पर महाभोग का कार्यक्रम हुआ दुर्गा मंदिर में भव्य आरती का कार्यक्रम हुआ। कई पूजा पंडालों में महाभंडारा का भी आयोजन हुआ।

सुबह से ही मंदिरों के पास स्थित दुकान फूल माला समेत पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही। दशहरा मेला देखने और मां के दर्शन व पूजा-अर्चना को लेकर जिले के काफी चहल-पहल देखा गया।वही गुरुवार को सुबह से ही जिला मुख्यालय में स्थित दुर्गा मंदिर शास्त्री नगर दुर्गा मंदिर, ठाकुरबारी दुर्गा मंदिर, अररिया आरएस दुर्गा मंदिर ,जयप्रकाश नगर दुर्गा मंदिर, आश्रम दुर्गा मंदिर, समिति दुर्गा मंदिर, आड़गरा दुर्गा मंदिर, पुराना मंडल कारा दुर्गा मंदिर, माता स्थान स्थित दुर्गा मंदिर, अररिया कोट दुर्गा मंदिर के अलावा प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।

मां महागौरी का हुआ पूजा, सिद्धिदात्री का पूजा आज


-मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लगी रही भक्तों की भीड़


-कुंवारी कन्याओं को कराया गया भोजन,पेर रंगकर लिया आशीर्वाद

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।विभिन्न पंडाल जहां लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।वहीं सभी पंडालों में आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की गयी है। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन विभिन्न पूजा पंडालों में महाअष्टमी को लेकर आदि शक्ति मां भवानी के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई।विभिन्न मंदिरों, पूजा पंडालों में सुबह से ही पूजा को लेकर महिलाएं, युवतियां पहुंचने लगी।इसका सिलसिला देर शाम तम जारी रहा। जबकि श्रद्धालुओं ने माता समेत अन्य देवी-देवताओं को पुष्पांजलि किया।इसके उपरांत संधि पूजा भी किया गया। पंडितों की मानें तो संधि बलि के दौरान महाष्टमी व महानवमी का मिलन होता है। इस दिन महिलाएं उपवास भी रखती हैं। संधि पूजा में माता को आठ फल, आठ भाजा व हलवा पूड़ी का भोग लगता है। इस अवसर पर श्रद्धालु 108 दीपक जला कर माता की आराधना करते हैं।मान्यता है की महाष्टमी में संधि पूजा का व्रत रखने से किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होता है।घरों में सुख समृद्धि का वास होता है।पूजा पंडालों में संधि पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच माता के भोग का वितरण हुआ। जबकि भक्तों के द्वारा कुवांरी कन्याओं को भोजन कराया गया।कुवांरी कन्याओं का पेर रंग से रंग कर आशीर्वाद लिया।वहीं संध्या में पूजा पंडालो में ढांक के धुन पर हुए महाआरती में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग माता के दर्शन के बाद मंडप परिसर में लगे मेले का भी लुफ्त लेते नजर आ रहे हैं।दुर्गोत्सव को लेकर चारों ओर उत्साह व उल्लास का माहौल है। श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में लीन हैं। माता के जयकारों और भजनों की गूंज से पूरा जिला का वातावरण भक्तिमय हो गया है।लोग पंडालों में मां भवानी के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। अगले दो दिनों तक पूरा जिला शक्ति की भक्ति में लीन रहेगा।

काली मंदिर में भी उमड़ी भक्तों के जनसैलाब,भक्तों ने मां काली व नानु बाबा से लिया आशीर्वाद

विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाअष्टमी को लेकर भक्तों की काफी भीड़ लगी रही।गुरुवार की अहले सुबह से ही भारी संख्या में भक्तगण मां काली का पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे थे। साथ ही भक्तों द्वारा मां काली को प्रसाद, चुनरी आदि चढ़ा कर मन्नते मांगे। जबकि बुधवार को कालरात्रि का पूजा किया गया था। वहीं गुरुवार को महागौरी का पूजा अर्चना किया गया। यह पूजा मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के द्वारा कराया गया।वही नानू बाबा के द्वारा पुष्पांजलि भी कराया गया।

जबकि दुर्गा पूजा को लेकर काली मंदिर को भी आकर्षक लाइटिंग से भी सजाया गया है, जो भक्तों को काफी आकर्षित कर रहा है। वही भक्तों ने मां खड्गेश्वरी महा काली के अद्भुत गुंबद के साथ सेल्फी लेने का भी भी काफी लगी रही।

वही नानू बताया कि पहला पूजा से ही रोजाना मां खड्गेश्वरी का विशेष पूजा अर्चना किया जाता है।इस पूजा में भारी संख्या में भक्तगण हिस्सा लेते हैं। वही काली मंदिर स्थित अरगड़ा दुर्गा मंदिर में की महाअष्टमी यानी गुरुवार को भी मां दुर्गा का नानू बाबा के द्वारा आरती किया गया।साथ ही महाभोग लगाया गया।इस पूजा में भारी संख्या में भक्तजन हिस्सा लिए।

अररिया में शहर से लेकर गांव तक अद्भुत छटा बिखेर रहे भव्य पंडाल, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया शहर

× How can I help you?