Search
Close this search box.

नानू बाबा ने अरगड़ा दुर्गा मंदिर में की पूजा- अर्चना,लगा महाभोग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


मां कालरात्रि दुष्टों का करती हैं नाश व ग्रह बाधाओं को भी करती है दूर


मां दुर्गा को लगाया गया महाभोग, हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

अररिया/अरुण कुमार

विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानू बाबा के द्वारा अरगड़ा दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का पूजा- अर्चना किया गया। इस दौरान नानू बाबा ने मां दुर्गा का आरती व मां को महाभोग भी लगाया।इस पूजा में भारी संख्या में भक्तगण मां के पूजा अर्चना में भाग लिए।वही महाअष्टमी यानी गुरुवार को महागौरी का पूजा अर्चना किया गया।नानु बाबा ने बताया कि मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में तो बहुत डरावना है, इसलिए भक्तों को किसी भी तरह से घबराने या आतंकित होने की जरूरत नहीं है। लेकिन वह हमेशा शुभ फल देती हैं। इसलिए उनका एक नाम ‘शुभंकारी‘ भी है।

मां कालरात्रि दुष्टों का नाश करने वाली हैं।ये ग्रह बाधाओं को दूर करने वाले भी हैं.दैत्य, दानव, भूत, प्रेत आदि उनको याद करने मात्र से ही भय से भाग जाते हैं।मां के उपासकों को कभी भी अग्नि का भय, जल का भय, पशुओं का भय, शत्रुओं का भय, रात्रि का भय आदि नहीं होता।उनकी कृपा से वह पूर्णतः भयमुक्त हो जाता है।वही दुर्गा मंदिर के सदस्य सुमित कुमार छोटू, विजय सहनी, अजय सहनी,कुणाल कुमार,सुशील गुप्ता, रोशन कुमार आदि ने ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के द्वारा ही मां दुर्गा का आरती व महाभोग लगाया जाता है।यह पूजा सप्तमी,अष्टमी व महानवमी यह तीनों दिन नानू बाबा ही पूजा-अर्चना किया जाता है। इस पूजा में भारी संख्या में भक्तगण हिस्सा लेते हैं।

नानू बाबा ने अरगड़ा दुर्गा मंदिर में की पूजा- अर्चना,लगा महाभोग

× How can I help you?