बहादूरगंज/किशनगंज/निशांत
दुर्गापूजा को लेकर जहाँ चारों ओर भक्तिमय माहोल उत्पन्न है।वहीं पूजा के अवसर पर अपराधिकगतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रुपेण प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर बहादूरगंज थाना की पुलिस के द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है।जिसके तहत बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर देर रात सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।
जहाँ वाहन जाँच के क्रम में वाहनों के काग़ज़ात,ड्राइविंग लाइसेंस सहित उनके डिक्की व डिक्की में रखे सामानों की तलाशी पुलिसकर्मियों के द्वारा ली गयी।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखते हुए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना ही पुलिस का मुख्य उद्देश्य है ।
जिसके लिये सभी पूजा पंडाल सहित मुख्य चौक चौराहों पर ज़िला पदाधिकारी के स्तर से मजीस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर से पुलिसबल की तैनाती की जा चुकी है।साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में उपद्रव मचाने वाले एवम अपराधिकगतिविधियों में सम्मिलित लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध धारा 107 की कार्यवाही भी की जा सके।वहीं विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को भी पूजा पंडाल एवं मन्दिर परिसर के समीप वॉलियंट्र्स की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है ।
जिससे की पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवम आपसी सौहार्द के साथ पर्व संपन्न हो सके।वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी सोशल मीडिया साइट पर भी निगाह रखी जा रही है,किसी भी प्रकार की अफ़वाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
