महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /मुरलीधर झा

गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के टप्पू गांव में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।मृतिका की पहचान नैना देवी के रूप में हुई है और तीन महीने पहले ही श्रवण कुमार के साथ उसका विवाह हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार को लगभग 11 बजे दिन में हुई। उस समय महिला के ससुराल में और कोई नहीं था।घटना के कुछ देर बाद ज़ब इसकी जानकारी पड़ोसियों को हुई तो उसके पति को बुलाया गया ।

वही पति ने आकर फंदे से लटके पत्नी को निचे उतारा।परिजन और ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक ले कर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांचों उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ स्वास्थ्य केंद्र में जम गयी।

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृतक की माँ ने कहा यह सब इनके सास और ससुर के कारण हुआ है।उन्होंने बताया की पहले से ही परिवार में झगड़ा होता रहा है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है और अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस