किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा कारगिल शहीद दिवस के मौके पर शहर के रूईधासा कारगिल पार्क से मशाल जुलुश निकाला गया ।हाथों में तिरंगा और मशाल लिए कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए मशाल जुलूस निकाल कर अमर शहीदों को याद किया ।
मशाल जुलूस कारगिल पार्क से निकल कर डे मार्केट होते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ ।युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने कहा कि कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए तिरंगा यात्रा व मशाल जुलूस निकाला गया है ।
उन्होंने कहा की मंत्रिमंदिर में अखंड दीप प्रज्ज्वलित की गई है जो कि लगातार 25 घंटों तक जलता रहेगा। इस मौके पर
पंकज साहा, अरविंद मंडल, सुबोध माहेश्वरी, हिरा लाल छाजेड़,डॉ शेखर जालान,अमन निषाद,साहिल कुमार, कौशल आनन्द, विशाल स्वर्णकार, दुर्गा स्वर्णकार, लखविंर कोर, शिवम् साह,दीपक चौहान ,अमित मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।