किशनगंज के गलगलिया में उत्पाद विभाग की कारवाई, 1251 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

तस्करों द्वारा शराब की खेप बिहार ले जाने की थी योजना

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद

गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर गुरुवार की देर रात
उत्पाद विभाग गलगलिया चेक पोस्ट के प्रभारी शंभू कुमार के नेतृत्व में बंगाल की ओर आ रही एक पिकअप और एक टाटा एसी वाहन से कुल 1251 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन सवार 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग गलगलिया के प्रभारी शंभू कुमार द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था।

इसी दौरान बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से आ रही एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप वैन एवं एक सफेद रंग की टाटा एसी वाहन को उत्पाद प्रभारी द्वारा जांच के लिए रोकने का इशारा किया गया। जिसके बाद दोनों वाहनो की जांच के दौरान खाली कैरेट के नीचे छिपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पाया गया।

जिसके बाद उत्पाद विभाग द्वारा शराब की खेप को जब्त करते हुए मौके से पिकअप वैन व टाटा एसी सहित, वाहन सवार 4 युवकों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर चारों ने अपना नाम किशन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता- स्व० अश्वनी कुमार राय, साकिन – सारंजनडीह, थाना – सारंजनडीह, जिला – समस्तीपुर, गोपाल कश्यप उम्र 28 वर्ष, पिता – बरूण सिंह, साकिन- मुरियारो, थाना – अंगारघाट, जिला – समस्तीपुर, लव कुमार पाण्डे उम्र 24 वर्ष, पिता – रामचंद्र पाण्डे, साकिन – हजपुरवा, थाना – वालिसनगर, जिला -समस्तीपुर, किशन कुमार उम्र 17 वर्ष, पिता – शत्रुधन सहनी, साकिन – बथुआबुजरू ,थाना – मुसरीघरारी, जिला – समस्तीपुर चारों ही बिहार निवासी के रूप में बताया।

वहीं दोनों वाहनों में बरामद विदेशी शराब की कुल 1251 लीटर मापी गई। जिसके बाद गलगलिया उत्पाद विभाग के द्वारा चारों गिरफ्तार अभियुक्तों को
उत्पाद थाना किशनगंज के सुपुर्द कर दिया गया है जहां चारों के
विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम की धारा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस बड़ी कार्रवाई में उत्पाद विभाग के एएसआई शंभू कुमार, एएसआई अमर प्रसाद खरवार
सहित होमगार्ड के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

किशनगंज के गलगलिया में उत्पाद विभाग की कारवाई, 1251 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार