सीमांचल से पहली बार किसी नेता को मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी
प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सीमांचल में पार्टी को मिलेगी मजबूती
रिपोर्ट :राजेश दुबे
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है ।मालूम हो कि डॉ जायसवाल को बिहार प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष पार्टी के द्वारा मनोनीत किया गया है ।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की जगह अब बिहार में डॉ जायसवाल पार्टी की कमान संभालेंगे ।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
गौरतलब हो कि सीमांचल के कद्दावर नेता डॉ जायसवाल लगातार तीन बार विधान परिषद का चुनाव जीत चुके है ।पार्टी ने पहले उन्हें खाद्य निगम का अध्यक्ष,फिर पार्टी का प्रदेश कोषाध्यक्ष , सिक्किम प्रभारी ,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
मूलतः खगड़िया जिले के निवासी डॉ जायसवाल का कार्यक्षेत्र किशनगंज रहा है और करीब तीन दशक से वो भाजपा से जुड़े हुए है । सेवा को धर्म मानने वाले डॉ जायसवाल किशनगंज में स्थित एम जी एम मेडिकल कॉलेज के निदेशक भी है और सफलता पूर्वक उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जाता रहा है ।
वही अब पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।जिसके बाद पूर्णिया ,अररिया ,किशनगंज के भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,अंकित कौशिक ,बिजली सिंह,लखन पंडित सहित तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है ।