किशनगंज:मध्य विद्यालय मोहनमारी में बच्चों के बीच एफएलएन किट का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मध्य विद्यालय मोहनमारी में बच्चों के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने कहा कि वर्ग छह से आठ तक के बच्चों के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया।बैग के साथ उसमें शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढावा देने एवं बेहतर शिक्षा को लेकर सरकार की यह योजना काफी सराहनीय है। इससे बच्चों में पठन-पाठन के प्रति लगाव होगा साथ ही बच्चों में शिक्षा का एक माहौल बनेगा।

सरकार लगातार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए तत्पर है।आने वाले समय में शिक्षा के नए आयाम बिहार की नई पहचान होगी। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने कहा कि
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव के अलावा सहायक शिक्षक शमीम अख्तर मु इसराइल समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

किशनगंज:मध्य विद्यालय मोहनमारी में बच्चों के बीच एफएलएन किट का किया गया वितरण