महानंदा नदी में नहाने के दौरान एक किशोर डूबा ,तलाश जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

नदी में नहाने गए एक किशोर के डूबने का मामला प्रकाश में आया है ।मिली जानकारी के मुताबिक तीन किशोर नदी में नहाने गए थे जिसमे से दो किशोर को बचा लिया गया है मगर एक किशोर डूब गया । घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और अंचल अधिकारी पहुंच चुके है और लापता किशोर की खोजबीन जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के खरना गांव अंतर्गत स्थित महानंदना नदी में सभी किशोर नहाने गए। जहां गहरे पानी में जाने के वजह से युवक डूबने लगे और डूब रहे किशोर का शोर गुल सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसमे से दो किशोर को स्थानीय लोगो के द्वारा बचा लिया गया है। मगर एक 18 वर्षीय किशोर की अबतक तलाश जारी है। उक्त लापता किशोर की पहचान अदनान के रूप के हुई है जो खरना गांव का ही निवासी है।

इधर स्थानीय लोगो के द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ को दी गई। पुलिस प्रशासन और अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में उनके द्वारा जानकारी ली गई।घटना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है और रोते बिलखते परिजन बच्चे की खोजबीन हेतु प्रशासन से गुहार लगा रहे है।मौके पर पहुंची अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 घंटे पहले एक किशोर के डूबने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर प्रशासन पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी है और एसडीआरएफ की टीम रास्ते में है आ रहे है। वही स्थानीय गोताखोरों के द्वारा खोजबीन जारी है मगर अबतक युवक की बरामदगी नही हो पाई है।

महानंदा नदी में नहाने के दौरान एक किशोर डूबा ,तलाश जारी

error: Content is protected !!