टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा किसानों को सीजन में गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए एक सघन गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से सहायक निदेशक पौधा संरक्षण कृषि विभाग के अरुण कुमार बीडीओ अजय कुमार, सुमन कुमार कृषि समन्वयक टीम द्वारा प्रखण्ड के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर दुकान की जांच की जा रही है।
बुधवार को कृषि विभाग किशनगंज की टीम द्वारा टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र में कई खाद बीज दुकानों की जांच की गई। इस दौरान जांच टीम द्वारा टेढ़ागाछ बजार,रामपुर चौक, झाला चौक, इत्यादि स्थान में उर्वरक की दुकान का निरीक्षण किया मौके पर दुकानदारों को कई दिशा निर्देश दिया गया।जांच टीम में सहायक निदेशक पौध संरक्षण कृषि विभाग के अरुण कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अलग-अलग उवर्रकों की दुकानों की जांच की गई।
जांच में स्टॉक पंजी रेट, वेट उर्वरकों का सैंपल लिया गया, ताकि किसानों को सही खाद मिल रहा है या नहीं इसके लिए सभी उर्वरकों का सेंपल लिया गया है। उन्होंने बताया जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौपा जाएगा।टेढ़ागाछ में उर्वरकों की दुकानों की जाँच अभियान से दुकानदारों में हड़कंप है।