राष्ट्रीय उच्च पथ 327ई को ग्रामीणों ने किया जाम, सर्विस रोड निर्माण की मांग

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर एनएच 327ई पर सताल निहालभाग गांव के समीप ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर जी आर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध अपना रोष प्रदर्शन करने लगे।जहां आक्रोशित ग्रामीणों में से मुन्ना आलम,मो निहाल, सोएब आलम,अफसर आलम,गुड्डू सहित अन्य लोगों ने बताया कि जी आर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाई जा रही मुख्य मार्ग में सर्विस रोड नही बनाए जाने के कारण आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना मजबूरी बन गई है।

वहीं आएदिन सड़क दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।वहीं जी आर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों को कई बार मुख्य मार्ग से गांव तक जाने के लिए सर्विस रोड निर्माण किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई थी।

परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है।इसी क्रम में आज आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग को जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया गया।वहीं मुख्य मार्ग जाम की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस एवम विधायक बहादुरगंज के प्रतिनिधि पहुंचे।जहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराकर मुख्य मार्ग को जाम से मुक्त कर आवागमन को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई