शहर के अलग अलग हिस्सों में तीसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर में नगर परिषद टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार तीसरे दिन जारी रहा। मालुम हो की शुक्रवार को शहर के कलटैक्स चौक एवं उसके आस पास के इलाको में जेसीबी के माध्यम से सड़को पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया गया और इस दौरान फूस एवं पक्के निर्माण को हटाया गया।गौरतलब हो कि इससे पहले पश्चिम पल्ली,गांधी चौक, डे मार्केट सहित अन्य हिस्सों से अतिक्रमण हटाया गया था ।
शुक्रवार को बारिश के बावजूद दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जा धारियों पर प्रशासनिक डंडा चला है। जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के दोनो किनारे स्थित अतिक्रमण को इस दौरान हटाया गया और सख्त हिदायत अधिकारियो के द्वारा दी गई।
गौरतलब हो की समय समय पर नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है लेकिन देखा जाता है की कुछ दिनों के बाद ही पुनः स्थिति जस की तस बन जाती है ।इसी लिए इस बार पूरे लाव लस्कर के साथ नगर परिषद की टीम अतिक्रमण को हटाने में जुटी हुई है ताकि शहर को साफ सुथरा बनाया जाए।
कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा की पूर्व में माइकिंग कारवाई गई थी।
बावजूद इसके जब लोगो ने सरकारी जमीनों को खाली नहीं किया उसके बाद नगर परिषद की टीम जगह खाली करवा रही है। उन्होंने कहा कि अभी यह अभियान जारी रहेगा ।