किशनगंज /प्रतिनिधि
भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की जनसंघ के संस्थापक सदस्य तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते एक देश एक विधान एक संविधान और एक झंडा के नारा को बुलंद करते हुए स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कश्मीर जाने के क्रम में तत्कालीन सरकार द्वारा श्रीनगर में नजर बंद कर संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई थी।
जिसके बाद से भाजपा 23 जून को बलिदान दिवस के रूप में मानती रही है ।उन्होंने कहा की स्व मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को हटा कर साकार किया है।इस मौके पर बिजली सिंह मनीष सिन्हा,अरविंद मंडल,ज्योति कुमार ,जय किशन प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।