एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में संदिग्ध गैंडे के सींग के साथ मणिपुर निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ गलगलिया/दिलशाद

भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के ई काॅय पानीटंकी के विशेष गश्ती दल के
जवानों एवं टुकरियाझार वन विभाग की संयुक्त कारवाई में शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीघीसा के समीप स्थित टोल प्लाजा के पास से
तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहे गैंडे के सींग के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम थोकचोम अजीत कुमार सिंह उम्र 46 वर्ष पिता- सुरजा बोरो सिंह साकिन कांतोसबल, पोस्ट – मंत्रीपुखरी, थाना – लामसंग, जिला – इंफाल (पश्चिमी मणिपुर) निवासी के रूप में बताया है।

वहीं एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि हाथीघीसा के समीप एएच 02 पर बने टोल प्लाजा के समीप से
परिक्षेत्र के हाथीघीसा में गैंडे की सींग की तस्करी होने वाली है। जिसके आधार पर एसएसबी 41वीं बटालियन के ई कॉय पानीटंकी के जवानों द्वारा एक विशेष टीम गठित कर टुकरियाझार वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से टोल प्लाजा के समीप अभियान चलाते हुए जवानों द्वारा वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई।

वहीं तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से गैंडे का सींग बरामद किया गया। जिसके बाद एसएसबी जवानों द्वारा तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहे गैंडे के सींग को जब्त करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में के लिया गया। वहीं मामला अभी प्रक्रियाधीन है।

एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में संदिग्ध गैंडे के सींग के साथ मणिपुर निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार