इंस्टाग्राम में प्यार के बाद एक बच्चे की मां ने युवक से की शादी,संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है।मालूम हो की बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक के समीप किराये के मकान में एक महिला का शव मिलने की सुचना से चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.वहीँ स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची बहादुरगंज थाना की पुलिस ने बंद कमरे के दरवाजा को कटर मशीन से कटवाकर फंदे से लटकी महिला के शव को फंदे से उतारा ।

घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।मिली जानकारी के मुताबिक महिला एक बच्चे की मां है और दो दिन पहले उसने असगर अली नाम के युवक से शादी किया था।सूत्रों ने बताया की महिला की दोस्ती इंस्टाग्राम पर असगर से हुई थी जिसके बाद वो घर छोड़ कर किशनगंज पहुंची जहा उसने दो दिन पहले असगर से शादी किया।


मृतक महिला संतना बर्मन अलीपुर द्वार की रहने वाली थी ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा उसके बाद अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है.


घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया की मृतिका दो दिन पूर्व अपने पति असगर अली के साथ बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक के समीप स्थित अफजल हुसैन के किराये के मकान में रहने आयी थी.जहां आज संध्या में फंदे से लटकी अवस्था में शव मिलने की सुचना पुलिस को मिली है. पुलिस के द्वारा सभी बिंदु पर जाँच प्रारम्भ कर दी गयी है.घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है ।

इंस्टाग्राम में प्यार के बाद एक बच्चे की मां ने युवक से की शादी,संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस